जन्मदिन शुभकांक्षा आदरणीय मोदी जी


 जन्मदिन शुभकांक्षा आदरणीय मोदी जी


कुछ साल पाहिले देखा था आप को

मोम से भरा एक पुतला था कोने मे

कइ और हस्तिया भी थी वहा इर्दगीर्द

हम ने चुन के तस्वीरे खिची आप की


आज आपके नेतृत्व के प्रभाव से

इर्दगीर्द का मोम पिघल ही गया जैसे

बनी बनाई तसबिर पुतले ही नही कही

चारो ओर बस आप, आप, आप हो


भारत की प्रभावशाली परंपरा को

लगन से आप सवर, सजा रहे हो

खिल उठी उसकी खूबसुरती हर पल

आज है देश स्वाभिमान की उंचाई पर 



बाल बच्चे, नौजवा, बुढे, हर कोई

हर शक्स की दिल मे जगह बनाई 

प्यार ज्यादा और तो कही नफरत है

घर परिवार गली राज्य मे  बसे हो


आज हम सब देशवासीयो का

गुरुर, अभिमान, गौरव, निष्ठा, श्रद्धा

सन्मान, गर्व, चाहत, ईबादत और 

भारत भु का रोशन सीतारा हो ....


सजा दो गुलशन को रोशन 

मोदीजी का जन्मदिन है आज...


ढेर सारिया बधाईया नमो नमो जी !!


शरद पुराणिक

170923

Comments

Popular posts from this blog

ओढ लावती अशी जीवाला गावाकडची होळी

गौरी गणपती